Weather: पंजाब में आंधी-तूफान के साथ बारिश का Alert जारी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 21, 2024 - 03:21 PM (IST)

पटियाला: पंजाब का मौसम लगातार बदल रहा है। इसी बीच मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार राज्य के सभी जिलों में अगले 2 दिनों तक आंधी-तूफान के साथ बारिश के आसार हैं। पाकिस्तान की ओर से चक्रवाती सिस्टम सक्रिय हो गया है। इसके चलते तेज हवाएं पंजाब समेत उत्तर भारत को प्रभावित कर सकती हैं। इस बीच एक अलग पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो रहा है, जो 24 फरवरी से असर दिखा सकता है। मौसम केंद्र के मुताबिक 21 और 22 फरवरी को अलग-अलग जगहों पर बारिश होगी। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें:  Model तानिया की मौ/त में पंजाब के लिए खेलने वाला Cricketer फंसा विवादों में

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में प्रदेश के पटियाला समेत कई जिलों में  तेज हवाओं के साथ-साथ बारिश हुई। वहीं कुछ इलाकों में भारी बारिश हुई है। पठानकोट के कुछ इलाकों में भारी ओलावृष्टि भी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिले में 26.87 एमएम बारिश दर्ज की गई है। पठानकोट में सबसे अधिक बारिश रंजीत सागर बांध पर 42.5 मिमी दर्ज की गई है। वहीं सोमवार देर रात पटियाला में 6 मिमी बारिश दर्ज की गई। इधर, ओलावृष्टि से न्याल गांव से सटे खेतों में लगी फसलों को नुकसान हुआ है। संगरूर-रोपड़ और आसपास के इलाकों में तेज हवाएं चलती रहीं। पंजाब के विभिन्न जिलों में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। समराला 25.4 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा जबकि गुरदासपुर 9.0 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा।

यह भी पढ़ेंः  किसान आंदोलन के बीच Alert पर पंजाब, Emergency सेवाओं की पूरी है तैयारी

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Kamini