भारत-पाक तनाव के बीच Punjab व J&K में फिदायीन हमले का Alert
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 08:02 PM (IST)

पंजाब डेस्क : भारत-पाक में तनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब और जम्मू-कश्मीर में फिदायीन हमलों का अलर्ट जारी किया गया है। जानकारी मुताबिक आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा द्वारा हमले की आशंका जताई गई है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने धमकी देते हुए कहा है कि वे भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाएंगे। इस बयान के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
सुरक्षा बलों ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है। सेना और पुलिस ने संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।