अलर्ट: पौंग डैम से किसी भी समय छोड़ा जा सकता है पानी

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 08:03 PM (IST)

जालंधर: पौंग डैम में पानी का स्तर खतरे के निशान से ऊपर चल रहा है, जिस कारण भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड की ओर से डैम के बाढ़ गेट खोलने का फैैसला लिया गया है। बोर्ड ने शाहपुर कंडी, मुकेरियां और डैम के निचले इलाकों के निवासियों को हिदायतें जारी की हैं कि वहां के निवासी चौकसी बरते और रिलीज एरिया के नजदीक न जाएं। साथ ही बोर्ड ने सम्बन्धित विभागों को हर तरह की तैयारी रखने के लिए कहा है।


गौरतलब है कि पहाड़ी इलाकों में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण वहां की सभी नदी-नालों में बाढ़ वाली स्थिति पैदा हो गई है। इस करके पौंग डैम में पानी का स्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है। जिस कारण पौंग डैम को कोई नुक्सान न पहुंचे इसलिए डैम के बाढ़ गेट खोले जा रहे हैं। यह कार्रवाई सोमवार देर रात के बाद किसी भी समय की जा सकती है। 

Vaneet