Alert! ...वरना कल सुबह 10 बजे बंद हो जाएंगे Railway Track! जानें क्यों

punjabkesari.in Wednesday, Nov 22, 2023 - 04:20 PM (IST)

पंजाब डेस्क: किसानों द्वारा धन्नोवाली के पास नेशनल हाईवे पर अपनी मांगों को लेकर लगाए धरने पर बैठे किसानों ने एक और चेतावनी दी है। दरअसल, मुख्यमंत्री के ट्वीट के बाद किसानों ने पलटवार करते हुए जवाब दिया है कि अगर आज किसानों की मीटिंग में कोई नतीजा नहीं निकला तो कल सुबह 10 बजे रेलवे ट्रेक भी रोके जाएंगे। 

PunjabKesari

 पंजाब के सभी हाईवे किए जाएंगे जाम 
किसान नेताओं ने कहा कि  26 नवंबर के मोर्चे की तैयारी पूरी कर ली गई है। एमएसपी की मांग पूरी की जाएगी और साथ ही किसानों पर दर्ज मुकदमे रद्द किए जाएं। 26 नवंबर को ट्रिब्यून चौक से चंडीगढ़ की ओर कूच करेंगे और जहां भी रोका जाएगा, वहीं बैठ जाएंगे। सभी के एक साथ बैठने के बाद ही अगली रणनीति तैयार की जाएगी। सी.एम. मान के ट्वीट का जवाब देते हुए किसान नेताओं ने कहा कि हम धरने पर बैठे किसानों से बात करेंगे। अगर बैठक के लिए कोई आधिकारिक पत्र मिलता है तो उन्हें यह पत्र दिखाएंगे और फैसला करेंगे कि धरना उठाना है या कोई सड़क खोलनी है। ये सब बाद में तय किया जाएगा और 25 नवंबर को किसान नेता ट्रैक्टर लेकर जाएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर सरकार रोकने के कोशिश करेगी तो पंजाब के सभी हाईवे जाम कर दिए जाएंगे। किसान नेताओं ने सी.एम. मान से कहा कि हम 26 तारीख को आपके घर आ रहे हैं।

 

मुख्यमंत्री का ये था Tweet 
बता दें कि मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर किसान जत्थेबंदियों से कहा कि '' मेरी किसान यूनियनों से विनती है कि हर बात पर सड़कें रोक कर आम लोगों को अपने खिलाफ न करो... सरकार से बात करने के लिए चंडीगढ़ का पंजाब भवन, सचिवालय, कृषि मंत्री का दफ्तर और मेरा दफ्तर व घर है... न की सड़कें... अगर यही रवैया रहा तो वह दिन दूर नहीं कि जब आपको धरने के लिए लोग नहीं मिलेंगे... लोगों की भावनाएं समझो।''  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News