बुधवार से पंजाब रोडवेज की सभी बसें जाएंगी चंडीगढ़ तक

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 10:14 PM (IST)

होशियारपुर (अमरेन्द्र मिश्रा): केन्द्र सरकार की तरफ से अनलाकिंग-4 प्रक्रिया के दौरान इंटर स्टेट मूवमैंट को राहत प्रदान कर दी गई है फिर भी पंजाब से अभी तक इंटर स्टेट बस सर्विस शुरू करने की दिशा में कोई भी नीतिगत फैसला नहीं हो पाई है लेकिन मंगलवार को सरकार ने पंजाब रोडवेज की सभी बसें चंडीगढ़ बस स्टैंड तक चलाने को लेकर रोडवेज को ग्रीन सिगनल दे दी है। पंजाब रोडवेज की तरफ से मंगलवार को पंजाब के सभी रोडवेज डिपो को 16 सितम्बर से चंडीगढ़ के सैक्टर 43 बस स्टैंड तक चलाने की सूचना दे दी है। रोडवेज के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बुधवार से पंजाब के सभी रोडवेड डिपो से बसें चंडीगढ़ तक जाने लगेगी लेकिन दिल्ली तक जाने के लिए अभी भी दिल्ली सरकार की अनुमति के लिए इंतजार करना होगा।

कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले 5 महीने तक पूरी क्षमता के साथ बस संचालन न कर पाने के कारण पंजाब रोडवेज भारी आर्थिक संकट से जूझ रही है। चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से अनुमति नहीं मिलने के कारण अभी तक पंजाब की सभी बसें मोहाली तक ही जाया करती थी। रोडवेज को उम्मीद है कि जल्द ही इंटर स्टेट बस सर्विस की अनुमति मिलते ही बसें दिल्ली व अन्य राज्यों तक भी चलनी शुरू हो जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News