पंजाब के सभी शहर, कस्बे 30 जून तक होंगे खुले में शौच से मुक्त

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 06:28 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के सभी शहर तथा कस्बे 30 जून तक खुले में शौच से मुक्त हो जाएंगे। निकाय विभाग ने तंदरुस्त मिशन के तहत इस दिशा में मुहिम तेज कर दी है और इस लक्ष्य की प्राप्ति 30 जून तक करने के निर्देश दिए हैं। अब तक राज्य के 120 शहरों को खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं तथा शेष 47 शहर और कस्बे 30 जून तक इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। तंदरुस्त पंजाब मिशन के तहत निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिये निकाय विभाग 40.82 करोड़ रूपये की राशि पहले ही जारी कर चुका है।

यह जानकारी निकाय विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां देते हुये बताया कि विभाग ने तंदरुस्त पंजाब मिशन के तहत शहरों में फैले कूड़ा करकट की समस्या से लोगों को निजात दिलाने लिये भी उचित कदम उठाये है। कुल 167 शहरों में से 120 पहले ही खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं तथा शेष को अब शौच मुक्त किये जाने की तैयारी जोरों पर है ।

Vaneet