आज खुले राज्य के सभी सरकारी स्कूल, चैकिंग को पहुंची विभागीय टीमें

punjabkesari.in Monday, Jul 02, 2018 - 10:39 AM (IST)

लुधियाना (सुमित,विक्की): 31 दिन के ग्रीष्मावकाश खत्म होने के उपरांत सोमवार को पंजाब के सभी सरकारी एवं एडिड स्कूल दोबारा खुले। शिक्षा विभाग की ओर से छुट्टियों के बाद स्कूल खुलने पर सफाई एवं मिड-डे मील के प्रबंध पहले से करने के दिशा निर्देश जारी किए गए थे।

वहीं स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव कृष्ण कुमार ने छुट्टियों के बाद पहले दिन खुल रहे स्कूलों की चैकिंग के निर्देश ‘पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब’ की टीमों को दिए थे। स्कूूल खुलते ही विभागीय टीम स्कूलों में चैकिंग के लिए पहुंची। इसके अलावा विभाग ने समूह स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिए थे कि पहले दिन स्टूडैंट्स की उपस्थिति भी स्कूलों में यकीनी बनाई जाए। 

Anjna