विधानसभा सत्र अटैंड करने से पहले विधायकों को करवाना होगा 'Corona Test', साथ लानी होगी रिपोर्ट

punjabkesari.in Friday, Aug 21, 2020 - 12:53 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा का अगला सत्र 28 अगस्त को आरंभ होने जा रहा है। वहीं सत्र शुरु होने से पहले स्पीकर ने कोरोना वायरस के चलते नया आदेश जारी किया है। दरअसल, सत्र अटैंड करने से पहले सारे अधिकारियों, कर्मचारियों तथा विधायकों को कोरोना टैस्ट करवाना होगा।
PunjabKesari
इतना ही नहीं सभी को सत्र के दौरान अपनी कोरोना वायरस की रिपोर्ट साथ लेकर आनी होगी। बिना रिपोर्ट के विधानसभा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। ताकि सत्र दौरान वी.आई.पीज और अफसर साहिबानों का कोरोना महामारी से बचाव किया जा सके। बता दें कि पंजाब में कोरोना वायरस से हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं और रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसको मुख्य रखते हुए सरकार ने ये कदम उठाया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News