आतंकवाद के खिलाफ सभी पार्टियों का एकजुट होना बड़ी बात : केजरीवाल

punjabkesari.in Sunday, Sep 16, 2018 - 09:34 PM (IST)

जालंधर: समारोह के मुख्यातिथि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि शहीद परिवार फंड मंच में आतंकवाद के खिलाफ सभी राजनीतिक पाॢटयों का इक_ा होना तथा उनके द्वारा खुलकर आतंकियों के खिलाफ बोलना एक बड़ी बात है। केजरीवाल ने कहा कि वह श्री विजय चोपड़ा को इसके लिए बधाई देते हैं कि उन्होंने सभी पाॢटयों को एक मंच में लाने में सफलता हासिल की है। सभी पाॢटयों द्वारा जब आतंकवाद के खिलाफ मिलकर बोला जाता है तो इससे देश विरोधी ताकतों को भी एक संदेश जाता है कि देश की सभी पाॢटयां उनके खिलाफ हैं। 

गैर राजनीतिक कार्यक्रम मं आकर हुई प्रसन्नता
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि वह गत रात्रि ही विदेश से लौटे थे। पिछले एक सप्ताह से दिल्ली सरकार के अधिकारी पंजाब केसरी परिवार के साथ सम्पर्क में थे तथा परिवार से जब समारोह के बारे में पूछा जाता था तो यही जवाब मिलता था कि यह कार्यक्रम विशुद्ध रूप से गैर-राजनीतिक है। इस कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों की मदद की जानी है। मुझे इस गैर-राजनीतिक कार्यक्रम में आकर अत्याधिक प्रसन्नता हुई। इसके लिए वह परिवार को बधाई देते हंै कि उन्होंने शहीदों के परिवारों को उचित सम्मान दिया है।  केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह से पंजाब केसरी परिवार समाज को आतंकवाद के खिलाफ प्रेरणा दे रहा है ऐसा कार्य देश में कोई भी नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा धर्म ही यही सीख देता है कि हम दूसरों की मदद करे और ऐसा ही कार्य श्री विजय चोपड़ा ने किया है। ऐसे नेक कार्य समाज में चलते रहने चाहिए। 

Des raj