पंजाब में इस तारीख तक बढ़ी सभी Restrictions, पढ़ें क्या रहेगा बंद और किसको मिली छूट?

punjabkesari.in Saturday, May 01, 2021 - 03:29 PM (IST)

पंजाब: पंजाब में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने राज्य में और सख्ती बढ़ा दी है। पंजाब सरकार ने अपने नए आदेश जारी करते हुए नाइट कर्फ्यू की अवधि को 2 हफ्तों के लिए बढ़ा दिया है। बता दें कि पंजाब सरकार द्वारा पहले 30 अप्रैल तक कर्फ्यू के निर्देश जारी किए गए थे, जिसेअब बढ़ा कर 15 मई कर दिया गया है। नाइट कर्फ्यू का समय भी शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक ही रहेगा। 

अब 15 मई तक पंजाब में  6 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू रहेगा वहीं वीकेंड लॉक डाउन भी शुक्रवार शाम 6 बजे से शुरू होकर सोमवार 5 बजे तक रहेगा। पंजाब सरकार की तरफ से कुछ नए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए है जिनमें उन्होंने साफ़ कहा है कि:-  

- प्राइवेट और सरकारी बसों में 50% यात्रियों को ही बैठने दिया जाएगा। 
- सभी बार, सिनेमा हॉल, गयम, स्पोर्ट्स सेंटर, कोचिंग सेंटर अगले आदेशों तक बंद रहेंगे।
-  अंतिम संस्कार / श्मशान / शादियों और अन्य समारोह में 20 से अधिक लोग उपस्थित नहीं होंगे।
- साप्ताहिक मार्किट और मंडी आदि अगले आदेशों तक बंद रहेगी।
- पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राजनीतिक सभाओं, सोशल गैदरिंग, या अन्य कोई भी रैलियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। इसी के साथ अगर कोई भी इस फैसले की उल्लंघना करता नजर आया तो उनके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
-  आयोजन स्थल के मालिक, जो इस तरह के आयोजनों के लिए जगह प्रदान करेंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा, इसी के साथ उनके स्थानों को तीन महीने के लिए सील कर दिया जाएगा।
- सभी दुकानें,मॉल मल्टीप्लेक्स आदि रोजाना शाम 5 बजे बंद करने के निर्देश दिए है। 
- सभी होटल, रेस्टोरेंट्स, कैफ़े में डाईइन बंद रहेंगी हालांकि टेक-अवे की सुविधा के साथ होम डिलीवरी रात 9 बजे तक जारी रहेगी।
- सभी प्रतियोगी परीक्षाएं अगले आदेशों तक स्थगित 
- स्कूल- कॉलेजों को भी अगले आदेशों तक बंद करने के दिशा-निर्देश जारी किए गए है।
- इसी के साथ दफ्तरों में पब्लिक डीलिंग प्रतिबंधित की गई है और इसके साथ ऑनलाइन और वर्चुअल मोड को प्रोत्साहित करने के दिशा-निर्देश जारी हुए है।

यह सुविधाएं रहेंगी खुली 
1)  मैडीकल दुकानें खुली रहेंगी जबकि दूध, डेयरी प्रोडेक्टस, सब्जी, फल आदि की सप्लाई जारी रहेगी।
2  )उद्योगिक कारखानें जहां 24 घंटे शिफ्टों में जारी रहती है खुले रहेंगे।
3) बस, ट्रेन, हवाई यात्रियों की आवाजाही को इस कर्फ्यू से बाहर रखा गया है।
4) निर्माण गतिविधियां और कृषि सेवाएं जारी रहेंगी।
5) e-commerce और माल की आवाजाही जारी रहेंगी।
6) बैंक, आर.बी.आई. सर्विस, एटीएम की सुविधा जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News