बैसाखी तक शिअद की सभी रैलियां रद्द : सुखबीर

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 08:16 AM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): शिरोमणि अकाली दल (बादल) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए उठाए जा रहे कदमों के अंतर्गत 13 अप्रैल बैसाखी तक पार्टी की सभी रैलियां रद्द करने का ऐलान किया है। सुखबीर ने इससे पहले 21 मार्च तक होने वाली पार्टी की सभी रैलियों को रद्द करने की घोषणा की थी।

एक बार फिर उन्होंने विशेषज्ञों की यह सलाह कि भीड़-भाड़ वाली जनसभाओं से हर हालत में बचना चाहिए, को ध्यान में रखते हुए 13 अप्रैल तक पार्टी की सभी रैलियां रद्द कर दी हैं। सुखबीर बादल ने कहा कि पार्टी द्वारा 13 अप्रैल के बाद कोरोना वायरस के खतरे का जायजा लिया जाएगा और उसके बाद ‘रोष रैलियों’ की नई समय-सारिणी जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि श्री गुरु गोङ्क्षबद सिंह जी द्वारा खालसा सृजना दिवस संबंधी बैसाखी का त्यौहार मनाया जाता है। आज के हालात में सामाजिक फासला रखना जरूरी है तथा यह अ‘छा होगा कि श्रद्धालु घरों में ही रहें। उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को अपील की कि वह मामले पर गौर करके अपना निर्णय दें और सिख भाईचारे से अपील करें। 

Vatika