पंजाब में सरकारी छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल और दफ्तर
punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 04:26 PM (IST)
चंडीगढ़: पंजाब सरकार द्वारा कल 19 सितंबर को सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया गया है। उक्त ऐलान जैन समुदाय के महान त्योहार संवत्सरी के मद्देनजर किया गया है।
सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक इस दिन राज्य के सभी सरकारी कार्यालय, सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इसे हर कर्मचारियों के लिए उपलब्ध आरक्षित छुट्टियों की सूची में शामिल किया गया है।