1 जनवरी की बजाय 3 जनवरी को खुलेंगे सभी स्कूल

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2019 - 03:51 PM (IST)

लुधियाना(विक्की): पंजाब के शिक्षा विभाग द्वारा 25 दिसंबर 2019 से 31 दिसंबर 2019 तक पंजाब के सभी सरकारी/प्राइवेट/एडेड/मानता प्राप्त स्कूलों में शीत ऋतु की छुट्टियां की गई थी। लेकिन अब प्रदेश भर में पड़ रही कड़ाके की सर्दी को देखते हुए पंजाब के शिक्षा विभाग द्वारा 1 जनवरी (2020) को स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है।


वहीं 2 जनवरी 2020 को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व होने के कारण स्कूलों में छुट्टी रहेगी। जिसके चलते अब सभी सरकारी/प्राइवेट/ एडेड/मानता प्राप्त स्कूल दिनांक 3 जनवरी (2020) को खुलेंगे। वहीं जनवरी महीने के दूसरे शनिवार दिनांक 11 जनवरी (2020) को दूसरे शनिवार की छुट्टी नहीं होगी। उस दिन सभी स्कूल आम दिनों की तरह खुले रहेंगे।

Vaneet