कोरोना की दूसरी लहर को लेकर पंजाब में सभी प्रबंध - विन्नी महाजन

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 09:34 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर पंजाब की मुख्य सचिव विन्नी महाजन ने पंजाब निवासियों को भरोसा दिया कि पंजाब सरकार द्वारा इससे निपटने के लिए सभी तरह के प्रबंध किए हुए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस सबके बावजूद कोरोना को हलके में न लिया जाए और सरकार की तरफ से जारी निर्देशों का पालन पहले की तरह ही किया जाए। 

आज वीडियो कॉनफ्रैंसिंग द्वारा कोविड-19 के प्रबंधों संबंधी मीटिंग के दौरान उन्होंने ऑक्सीजन और आई.सी.यू. बैडों की संख्या में और विस्तार करने के निर्देश दिए। हालांकि पंजाब के 3 मैडीकल कॉलेजों में बैडों की काफी संख्या है, परन्तु फिर भी एहतियात के तौर पर मुख्य सचिव ने संख्या बढ़ाने के लिए कहा, जिससे एमरजैंसी की हालत में लोगों का बेहतर इलाज किया जा सके। 

इस समय सरकारी कॉलेज अमृतसर में कुल 1236, पटियाला में 1450 और फरीदकोट में 1025 बैड हैं। ऑक्सीजन वाले बैडों की संख्या अमृतसर में 450, पटियाला में 600 और फरीदकोट में 301 है, जबकि आई.सी.यू. बैडों की संख्या अमृतसर और फरीदकोट में 92-92 और पटियाला में 88 है। 

Tania pathak