बिजली की मांग कम होने से रूपनगर थर्मल प्लांट के सभी यूनिट बंद

punjabkesari.in Tuesday, May 24, 2022 - 09:10 AM (IST)

घनौली (शर्मा): गत रात्रि हुई वर्षा ने जहां मौसम को कुछ ठंडा करके लोगों को गर्मी से राहत प्रदान की वहीं गुरु गोबिंद सिंह सुपर थर्मल प्लांट रूपनगर की चिमनियों को भी ठंडा कर दिया। सूत्रों के मुताबिक बिजली की मांग कम होने पर रूपनगर थर्मल प्लांट का यूनिट नंबर तीन 21 मई सायं 7.25 बजे, पांच नंबर यूनिट इसी रात 11.30 बजे, 6 नंबर यूनिट 22 मई को रात 10.7 बजे तथा 4 नंबर यूनिट 23 मई को सुबह 5.46 बजे बंद कर दिया गया।

थर्मल प्लांट के चीफ इंजीनियर रवि वधवा ने बताया कि गत सायं वर्षा के कारण बिजली की मांग में कमी के चलते थर्मल प्लांट के यूनिटों को बंद करना पड़ा। आदेश मिलते ही यूनिटों को पुन: चालू कर दिया जाएगा। कोयले के स्टाक के बारे में उन्होंने कहा कि थर्मल प्लांट में 5 दिनों का स्टाक मौजूद है जबकि कोयले के रैक भी पहुंच रहे हैं।

Content Writer

Vatika