PM मोदी की सुरक्षा में हुई कोताही को लेकर मजीठिया ने लगए आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Jan 12, 2022 - 10:18 AM (IST)

चंडीगढ़ः शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने प्रधानमंत्री नरेन्दर मोदी की सुरक्षा में कोताही को लेकर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और गृह मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा पर बड़े आरोप लगाए हैं। मजीठिया ने कहा कि यह पहले से सोची-समझी साजिश थी जो मुख्यमंत्री की रिहायश पर रची गई, जिसमें मुख्यमंत्री खुद, गृह मंत्री रंधावा और डी.जी.पी. मुख्य साजिशकर्ता थे। उन्होंने कहा कि कभी भी किसी प्रधानमंत्री के साथ ऐसी घटना नहीं घटी कि उनको 20 मिनट पुल पर रोके रखा गया हो। अगर मुख्यमंत्री चन्नी होते या पंजाब प्रदेश प्रधान तो उनको रास्ता डायवर्ट करके ले जाया जाता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर वह प्रधानमंत्री के साथ ऐसा कर सकते हैं तो मैं तो इनके लिए कुछ भी नहीं हैं।

यह भी पढ़ेंः चंडीगढ़ पहुंचे अरविंद केजरीवाल, बताया कब होगा CM चेहरे का ऐलान

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में पुलिस फोर्स का पूरी तरह स्यासीकरण तब देखने को मिला, जब डी.जी.पी. सिद्धार्थ चटोपाध्याय ने हाल ही में फिरोजपुर के दौरे दौरान प्रधानमंत्री नरेन्दर मोदी की सुरक्षा के साथ समझौता करते क्लीयरेंस दी। उन्होंने कहा कि डी.जी.पी. जिनको पदों के लिए योग्य न होने के बावजूद 20 दिनों के लिए यह पद दिया गया, ने पंजाब का अपनी, गैर-जिम्मेदारान कार्यवाहियों के साथ बहुत बड़ा नुक्सान किया है। इस दौरान मजीठिया ने मुख्यमंत्री की तरफ से प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोताही को अनदेखा करने और इसकी जिम्मेदारी उठाने से भी न करने की निषिद्धता की। उन्होंन कहा कि पहले भी उन्होंने देखा है कि कैसे जो व्यक्ति हार पहनाने आए थे, उन्होंने ही पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी। जिक्रयोग्य है कि बिक्रम मजीठिया को बीते दिन हाईकोर्ट से आगामी जमानत मिल गई थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila