सेहत विभाग में भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा विवादों में घिरी, चहेते विद्यार्थियों को नकल करवाने के लगे आरोप

punjabkesari.in Sunday, Oct 11, 2020 - 12:48 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): बाबा फरीद यूनिवर्सिटी द्वारा सेहत विभाग में भर्ती किए जाने वाले स्टाफ का आज लिए जाने वाला टेस्ट विवादों में आ गया है। मिली जानकारी अनुसार जिले अमृतसर में बने विभिन्न सैंटरो में अभिभावकों द्वारा चहेते विद्यार्थियों को नकल करवाने के आरोप लगाए गए हैं।

ये भी बताया जा रहा है कि जिन चहेते विद्यार्थियों को नकल करवाई जा रही है उनके पिता सरकारी उच्च पद पर तैनात है, ऐसे में मामले के तूल पकड़ते ही सैंटरो के बाहर अभिभावकों द्वारा हंगामा किया जा रहा है। अभिभावकों का आरोप है कि चहेते विद्यार्थियों को किताबें देखकर करवाया जा रहा है। बताने योग्य है कि सरकारी अस्पताल में डॉक्टर तथा पैरामेडिकल स्टाफ के लिए आज लिखित परीक्षा यूनिवर्सिटी द्वारा ली जा रही है। ऐसे में ये मामला प्रशासन की पोल खोल रहा है।   

Tania pathak