अकाली-भाजपा का गठबंधन: Emergency मीटिंग के लिए आला BJP नेता ने पकड़ी चंडीगढ़ की Flight

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2024 - 11:26 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में भाजपा और अकाली दल के बीच गठबंधन होने की चर्चा राजनीतिक गलियारों में फिर से तेज हो गई है। ताजा जानकारी के अनुसार  भाजपा के पंजाब प्रभारी विजय रूपानी इमरजेंसी मीटिंग के लिए दिल्ली से आज चंडीगढ़ आ रहे है। 

कयास लगाए जा रहे है कि इस बार पंजाब में भाजपा और अकाली दल का गठबंधन होना तय है। कहा ये भी जा रहा है कि पिछली बार अकाली-भाजपा में लोकसभा सीटों को लेकर भी बात बन गई थी लेकिन फिर से किसानों का आंदोलन होने के कारण सहमति नहीं बन पाई।  माना जा रहा है कि साल 2017 और 2022 में विधानसभा चुनाव में करारी मात मिलने के बाद अकाली दल के लिए इस बार को लोकसभा का चुनाव काफी चुनौतीपूर्ण है, यही वजह है कि अकाली दल अब एक बार फिर बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के मूड में है।

बता दें कि किसान आंदोलन के कारण पंजाब में भाजपा और अकाली दल का 24 साल पुराना गठबंधन टूट गया था, जिसके बाद मोदी सरकार में मंत्री हरसिमरत कर बादल ने फूड प्रोसेंसिंग मिनिस्ट्री से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद हुए विधानसभा चुनाव में दोनों दलों की बुरी हार हुई थी। 
 

Content Writer

Vatika