पंजाब में नए राशन डिपो की अलॉटमैंट लेने वाले चाहवान पढ़ें यें खबर, Deadline जारी
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 12:11 PM (IST)

लुधियाना (खुराना) : पंजाब सरकार द्वारा राज्य के सभी 23 जिलों में नए राशन डिपो की अलॉटमैंट करने को लेकर चाहवान परिवारों को अपनी एप्लीकेशन खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के संबंधित कार्यालय में दाखिल करने संबंधी न्यौता दिया गया है जिसके लिए 24 अप्रैल, 2025 तक का अंतिम समय निर्धारित किया गया है।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक लुधियाना जिले से संबंधित ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में कुल 737 में राशन डिपो अलॉट किए जाएंगे, जिसके लिए जनरल कैटेगरी, अनुसूचित जाति, पिछड़ी श्रेणियों, पूर्व सैनिक, स्वतंत्रता सेनानी, दिव्यांग वर्ग, स्वयं सेवी संस्थाओं से संबंधित महिलाएं, दंगा पीड़ित/आतंकवाद प्रभावित परिवार अपने आवेदन पत्र दाखिल कर राशन डिपो अप्लाई कर सकते हैं।
योजना संबंधी आम जनता को अवेयर करने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित जिला लोक संपर्क अधिकारी द्वारा अखबारों एवं सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर लाइव होकर चाहवान परिवारों को राशन डिपो अप्लाई करने संबंधी अपील की जा रही है ताकि बेरोजगार लड़के, लड़कियों सहित जरूरतमंद परिवारों को रोजगार के साधन मुहैया करवाए जा सकें।
जानकारी के मुताबिक सरकार द्वारा योजना को लेकर कुछ शर्तों में नियम निर्धारित किए गए हैं जिसमें राशन डिपो अप्लाई करने वाले आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 37 वर्षों के बीच में होनी चाहिए व शिक्षक योग्यता कम से कम दसवीं तक और पंजाबी भाषा में पास की होनी लाजिमी है। आवेदनकर्ता सरकारी या गैर सरकारी विभाग में नौकरी नहीं कर रहा हो वही सरकारी शर्तों के मुताबिक रिजर्व कैटेगरी से संबंधित आवेदनकर्ता को राशन डिपो अप्लाई करने के लिए आयु में छूट भी प्रदान की गई है। जिला लोक संपर्क अधिकारी प्रभजोत सिंह के मुताबिक राशन डिपो अप्लाई करने के लिए सरकार द्वारा कोई भी फीस तय नहीं की गई है। उन्होंने साफ किया कि सरकार द्वारा आवेदनकर्ताओं को राशन डिपो अप्लाई करने की सुविधा ऑनलाइन प्रणाली पर मुहैया नहीं करवाई गई है बल्कि आवेदनकर्ता अपने आवेदन पत्र सीधे तौर पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कार्यालय में 24 अप्रैल शाम 5 बजे तक पहुंचकर अपने आवेदन ऑफलाइन ही भर सकेंगे और अधिक जानकारी के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की वैबसाइट http://foodsuppb.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
कैटेगरी वाइज राशन डिपो की खाली आसामियों की गिनती
ग्रामीण इलाकों में
लुधियाना ईस्ट
1.जनरल कैटेगरी __145
2.अनुसूचित जाति___ 36
3.पिछड़ी श्रेणियां_____13
4.पूर्व सैनिक_________18
5.स्वतंत्रता सेनानी_____13
6.दिव्यांग वर्ग_________07
7.स्वयं सेवी महिलाएं_____05
8.दंगा पीड़ित/आतंकवाद प्रभावित__26
..............................................................
कुल ________261
शहरी इलाके लुधियाना ईस्ट
1.जनरल कैटेगरी________57
2.अनुसूचित जाति_______14
3.पिछड़ी श्रेणियां________05
4.पूर्व सैनिक____________07
5.स्वतंत्रता सेनानी________05
6.दिव्यांग वर्ग___________03
7.स्वयं सेवी महिलाएं_______02
8 दंगा पीड़ित/आतंकवाद प्रभावित___10
कुल __________103
...........................................
ग्रामीण इलाके लुधियाना वैस्ट
1.जनरल कैटेगरी_______152
2.अनुसूचित जाति_______36
3.पिछड़ी श्रेणियां________14
4.पूर्व सैनिक____________20
5.स्वतंत्रता सेनानी________14
6.दिव्यांग वर्ग ___________08
7.स्वयं सेवी महिलाएं ______06
8.दंगा पीड़ित/आतंकवाद प्रभावित परिवार___28
कुल _________278
.....................................
शहरी इलाकों में लुधियान वैस्ट
1.जनरल कैटेगरी_______62
2.अनुसूचित जाति_______15
3.पिछड़ी श्रेणियां ________06
4.पूर्व सैनिक ___________08
5.स्वतंत्रता सेनानी _______06
6.दिव्यांग वर्ग ___________03
7.स्वयं सेवी महिलाएं______02
8.दंगा पीड़ित/आतंकवाद प्रभावित परिवार_____11
कुल __________113
जिले का कुल मिलाकर जोड़______737
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here