चन्नी मंत्रालय के नए मंत्रियों को किए पंजाब सिविल सचिवालय में कमरे अलाट

punjabkesari.in Tuesday, Sep 28, 2021 - 10:40 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नए मंत्रालय में शामिल मंत्रियों को पंजाब सिविल सचिवालय में कमरे अलाट कर दिए गए हैं। उपमुख्यमंत्री सुखजिंद्र सिंह रंधावा मुख्यमंत्री कार्यालय के 3 नंबर कमरे में बैठेंगे जबकि दूसरे उपमुख्यमंत्री ओ.पी. सोनी को पंजाब सिविल सचिवालय की तीसरी मंजिल के कमरा नंबर 31 और 32 अलाट किया गया है। 


सीनियर मंत्री ब्रह्म महिंद्रा को 6वीं मंजिल पर 38 नंबर कमरा मिला है। मनप्रीत सिंह बादल को इसी 6वीं मंजिल पर 15 और 19 नंबर अलाट किया गया है। इसी तरह मंत्री तृप्त रजिंद्र सिंह बाजवा को 7वीं मंजिल पर 35 नंबर कमरा, अरुण चौधरी को 6वीं मंजिल 37 नंबर कमरा, सुखबिंदर सिंह सरकारिया को 5वां मंजिल पर 21 नंबर कमरा, रजिया सुल्ताना को 6वीं मंजिल पर 35 नंबर कमरा, विजय इंद्र सिंगला को 5वीं मंजिल पर 30 और 31 नंबर कमला मिला है।


भारत भूषण आशू को इसी मंजिल पर 33 नंबर कमरा, रणदीप सिंह नाभा को तीसरी मंजिल पर 20 नंबर कमरा, डा. राजकुमार वेरका को 7वीं मंजिल पर 27 नंबर कमरा, संगत सिंह गिलजिया को इसी मंजिल पर 31 और 33 नंबर कमरा, परगट सिंह को 5वीं मंजिल पर 6 नंबर कमरा, अमरिंद्र सिंह राजा वडिंग को 6वीं मंजिल पर 33 और 35 नंबर कमरा, जबकि गुरकीरत सिंह कोटली को तीसरी मंजिल पर 34 नंबर कमरा अलाट किया गया है।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Her

 

Content Writer

Sunita sarangal