Allotment Scam : पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने विजिलेंस को दिए यह निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2022 - 01:06 PM (IST)

चंडीगढ़ : लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में प्लाटों कीअलाटमेंट को लेकर हुए घोटाले के मामले को लेकर अहम खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने विजिलेंस को 41ए सीआरपीसी के तहत लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन रमन बाला सुब्रमण्यम को अलॉटमेंट स्कैम को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कहा कि किसी भी स्तर पर अगर विजिलेंस सुब्रमण्यम को गिरफ्तार करना चाहती है तो पहले उन्हें 7 दिनों का नोटिस जारी किया जाए।

आपको बता दें कि लुधियाना में प्लाटों की अलाटमेंट में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन रमन बाला सुब्रमण्यम पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में विजिलेंस द्वारा कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 

News Editor

Kalash