Chandigarh: बारिश के साथ आंधी-तूफान का Alert जारी, जानें कब से कब तक
punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2024 - 03:45 PM (IST)
पंजाब डेस्क: चंडीगढ़ में सोमवार और मंगलवार को मौसम विभाग द्वारा बारिश का अलर्ट जारी किया गया। बारिस के साथ-साथ आंधी तूफान की संभावना बताई जा रही है। अगर आज की बात करें तो शहर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बारिश न होने का कारण अधिक से अधिक तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया है और पिछले 24 घंटों में ये तापमान एक डिग्री से बढ़ा है। इस मानसून में 1 जून से अभी तक 180.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो 45.9 प्रतिशत कम है सामान्य से। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार 2021 में जुलाई के महीने में 128.6 मिमी, 2022 में 473.3 मिमी बारिश और 2023 में 693.मिमी बारिश दर्ज की गई थी।
जानकारी के अनुसार मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 23 जुलाई को अधिकतम 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28, 24 जुलाई को अधिकतम 35 और न्यूनतम तापमान 28 , 25 जुलाई को अधिकतम 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29, 26 जुलाई को अधिकतम 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 रहने की संभावना है।