अमन अरोड़ की CM को सलाह- सैंट्रल एक्साइज ड्यूटी में पंजाब के लिए मांगे 50 फीसदी हिस्सेदारी

punjabkesari.in Monday, Apr 27, 2020 - 02:55 PM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और विधायक अमन अरोड़ा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को सुझाव देते कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में सैंट्रल एक्साइज ड्यूटी में से पंजाब के लिए 50 प्रतिशत हिस्से की मांग करें। इससे पहले ही 2.5 लाख करोड़ रुपए के ऋणी पंजाब के सरकारी खजाने की लॉकडाउन के कारण हो रही वित्तीय क्षति की थोड़ी बहुत भरपाई हो सकेगी।   


अमन अरोड़ा ने कहा कि कोरोना के कारण विश्व व्यापक लाकडाउन के कारण आज कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में काफी गिरावट आई हैं। इससे रिलायंस, एस. आर. जैसी निजी तेल कंपनियों सहित सार्वजनिक क्षेत्र की सरकारी कंपनियां अरबों रुपए का लाभ कमा रही हैं। इस मुश्किल घड़ी में सबसे पहले इन तेल कंपनियों के लाभ की सीमा तय की जाए जिससे लोगों को राहत मिल सके।
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News