पंजाब कैबिनेट में जगह न मिलने पर अमन अरोड़ा का बयान आया सामने, मीडिया से कही ये बात
punjabkesari.in Saturday, Mar 19, 2022 - 03:44 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की नई कैबिनेट का विस्तार आज हो चुका है। इस दौरान सुनाम से विधायक अमन अरोड़ा को कैबिनेट में जगह न दिए जाने से सबको हैरान कर दिया है। इस संबंधित जब मीडिया की तरफ से अमन अरोड़ा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह तो पार्टी के छोटे से वर्कर हैं।
अमन अरोड़ा ने कहा कि ज़िंदगी में जितनी बड़ी चुनौतियां होंगी, उतने ही बड़े मौके होंगे। हो सकता है कि मेरे काम में कोई कमी रह गई हो, वह अपनी, कमियों को दूर करने की कोशिश करेंगे। इसके साथ तलवंडी साबो से विधायक प्रो. बलजिन्दर कौर का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि वह हाईकमान के हर फ़ैसले के साथ खड़ी है। उन्होंने कैबिनेट में जगह न मिलने पर पार्टी के साथ नाराज़गी वाली बात को सिरे से ख़ारिज किया है और इसके साथ ही नए बने कैबिनेट मंत्रियों को बधाई दी है।