अमरेन्द्र ने कृषि कानूनों के खिलाफ लांच किया हस्ताक्षर अभियान

punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2020 - 07:07 PM (IST)

जालंधर (धवन) : राज्य में काले कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस के हस्ताक्षर अभियान को औपचारिक तौर पर लांच करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने शिरोमणि अकाली दल द्वारा हरसिमरत कौर बादल के केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफे से राजनीतिक लाभ लेने के प्रयासों की निंदा की।राज्य तथा लोगों के हितों की खातिर संसद से 2 बार स्वयं इस्तीफा देने का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने यह कार्य अपने कत्र्तव्य की भावना को समझते हुए किया था तथा दूसरी ओर हरसिमरत का इस्तीफा बेशर्मी वाला है।

कृषि कानूनों पर अकाली दल के रोष प्रदर्शन को विफल करार देते हुए अमरेन्द्र ने कहा कि वह पंजाब के वातावरण को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।  मुख्यमंत्री ने आज वर्चुअल तरीके से सरपंचों को भी संबोधित किया तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर 3 प्रोजैक्टों का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री के साथ पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ तथा पंजाब यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बरिन्द्र ढिल्लों भी मौजूद थे जब उन्होंने हस्ताक्षर अभियान को लांच किया।उन्होंने किसान यूनियनों से की गई वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि रा’य सरकार इन निर्दयी कानूनों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News