अमरेंद्र बोले- पंजाब में नहीं, नांदेड़ में संक्रमित हुए श्रद्धालु

punjabkesari.in Sunday, May 03, 2020 - 08:55 AM (IST)

चंडीगढ़: महाराष्ट्र के नदेड़ स्थित श्रीहजुर साहिब से पंजाब लौटे श्रद्धालुओं के लगातार कोरोना पॉजीटिव आने पर पंजाब में सतारूढ़ कांग्रेस और अकालियों में जुबानी जंग  बढ़ती जा रही है।
PunjabKesari
शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल के आरोपों पर मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह ने कहा है कि गुरुद्वारा नांदेड साहिब में भी कुछ सेवकों के कोरोना टैस्ट पॉजीटिव आए। कैप्टन के अनुसार इससे अकलियों का यह दावा है कि नांदेड में कोरोना का एक भी केस पॉजीटिव नहीं था और श्रद्धालु लौटने के दौरान या पंजाब पहुंचने पर कोरोना संक्रमित हो गए. पूरी तरह गलत साबित हुआ है।
PunjabKesari
इससे पहले अकाली दल के प्रधन सुखबीर बादल ने मुख्यमंत्री के. अमरेंद्र सिंह पर नांदेड से श्रद्धालुओं की वापसी के प्रबंध में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। उन्होंने इस लापरवाही के लिए मुख्यमंत्री से सिख समुदाय से माफी मांगने को भी कहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News