कैप्टन से मिले पाक के हाई कमिश्नर, व्यापार व संपर्क को बढ़ावा देने पर सहमति

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 09:22 AM (IST)

चंडीगढ़ ब्यूरो): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने भारत व पाकिस्तान में तनाव कम करने व व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने और दोनों देशों के बीच आपसी संपर्क बनाए जाने का न्यौता दिया है। पाकिस्तान के हाई कमिश्नर सुहेल मोहम्मद के साथ लंच पर एक अनौपचारिक मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने हाल ही में सरहद पर तनाव पैदा होने से दोनों देशों के बीच व्यापार के कम होने पर ङ्क्षचता जताई। कैप्टन व सुहेल मोहम्मद ने इस पर सहमति जताई कि भारत व पाक के बीच व्यापार में कमी दोनों देशों के हितों के लिए नुक्सानदेह है। उन्होंने लोक केंद्रित कदमों द्वारा तनाव को घटाने के लिए दोनों देशों के बीच ठोस कोशिशें किए जाने की जरूरत पर जोर दिया है। कैप्टन ने भारत-पाक पंजाब खेल फिर से शुरू करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दोनों पंजाबों में लोगों के आपसी संबंधों को बढ़ावा देने के लिए खेल अहम भूमिका निभा सकते हैं।  पाकिस्तान के हाई कमिश्नर ने दोनों देशों में सजा पूरी कर चुके कैदियों की रिहाई का मुद्दा भी उठाया और कहा कि इस मकसद में तेजी लाने के लिए अथॉरिटीज से विभिन्न स्वीकृतियां जरूरी हैं।  

Sonia Goswami