अकालियों को उनके गुनाहों की सजा से बचाने की कोशिश कर रही हरसिमरत: कैप्टन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2019 - 08:18 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा है कि अकाली दल अपने गुनाहों की सजा से बच नहीं सकता। हरसिमरत कौर बादल उन्हें बचा नहीं सकेंगी। कैप्टन ने हरसिमरत बादल की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आज यहां कहा कि पूर्ववर्ती अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार के गुनाहों पर पर्दा डालने की कितनी कोई कोशिश कर ले लेकिन अपने किए की सजा से बच नहीं सकता। यह पहला मौका नहीं है जब मैंने नशे की समस्या से निपटने के लिए प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय नीति बनाने की अपील की है। हरसिमरत बादल की टिप्पणी से पता चलता है कि वो प्रदेश की जमीनी हकीकत से अनभिज्ञ हैं। 



मुख्यमंत्री ने कहा कि बादल सरकार ने नशा माफिया को खुलकर संरक्षण दिया जिसकी वजह से नौजवानों का जीवन तबाह हो गया। लोगों ने दस साल तक उनका राज देखा और बादलों ने अपनी करतूतों से जनता का विश्वास खो दिया। हरसिमरत बादल निराशा में ऐसे बयान दे रही हैं। कैप्टन ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने दो साल के कार्यकाल में नशे की सप्लाई लाइन तोड़कर नशा माफिया की कमर तोड़ दी जिसके कारण बहुत से तस्कर तथा नशा डीलर सलाखों के पीछे डाल दिए तथा कुछ पंजाब को छोड़ गए। बीबी बादल ने अपने निजी हितों के मद्देनजर कभी यह जानने की कोशिश भी नहीं की कि ये किस तरह गिरफ्तार किए तथा कितने नशे के आदी नौजवानों का इलाज किया जा रहा है। 

Mohit