मिशन फतेहः एक्शन में कैप्टन अमरेंद्र सिंह, दिए सख्त निर्देश

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2019 - 05:45 PM (IST)

चंडीगढ़ः फतेहवीर मामले में आखिरकार सोमवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की नींद खुल ही गई। अब उन्होंने चेतावनी दी कि पंजाब में बोरवेल खुले छोड़ने वालों की खैर नहीं होगी। उन्होंने पंजाब भर के डी.सी. साहिबान को निर्देश दिए हैं कि ऐसे खुले बोरवेलों की पहचान की जाए और बोर खुले छोड़ने वालों के खिलाफ 24 घंटों में कार्रवाई की जाए और उनको इसकी रिपोर्ट दी जाए। इसके लिए उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर 0172-2740397 भी जारी किया है, जिसपर फोन करके आप कोई भी ऐसी जानकारी दे सकते हो और उक्त व्यक्ति पर कार्रवाई करवा सकते हो।



सेना ने संभाला मोर्चा
आपको बता दें कि फतेहवीर सिंह को बचाने का प्रयास सोमवार को भी जारी है। गुरूवार शाम को फतेहवीर गिर गया था और उसे बचाने में अब 92 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है। बताते चलें कि अब प्रशासन की तरफ से फतेहवीर को सुरक्षित बोरवैल से निकालने की कमान सेना के हवाले कर दी गई है। गत गुरुवार करीब 4 बजे माता -पिता के साथ खेलते समय बोरवैल में गिरे फतेहवीर सिंह को बाहर निकालने के लिए एन. डी. आर.एफ. की टीम, डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों और अन्य समाज सेवीं संस्थाओं की तरफ से लगातार कोशिश की जा रही हैं। हर कोशिश नाकाम होने के बाद अब सेना को गांव भगवानपुरा बुलाया गया है और फतेहवीर को बचाने की कमान अब सेना ने अपने हाथ में ले ली है।


 

Mohit