कंडी के गरीब किसानों को बाढ़ के लिए सब्सिडी देने को तैयार: अमरेंद्र

punjabkesari.in Wednesday, Feb 13, 2019 - 03:56 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा है कि उनकी सरकार कंडी एरिया के गरीब किसानों को उनके खेतों में बाढ़ (फैंसिंग) लगाने के लिए शत प्रतिशत सब्सिडी देने को तैयार है ताकि आवारा पशु उनकी फसल को बर्बाद न कर सकें।  कैप्टन आज प्रश्नकाल के दौरान आम आदमी पार्टी के जयकिशन रोडी के सवाल का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है तथा किसानों की फसल आवारा पशुओं से बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। किसानों को उनके खेतों के आसपास बाढ़ लगाने के लिए पचास फीसदी सब्सिडी पहले ही दी जा रही है। पिछले साल पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है जिसके तहत कंडी के 563 किसानों को 4.21 करोड़ की तर्ज पर सहायता दी है।

विधायक के सुझाव का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार गरीब किसानों को बाढ़ लगाने के लिए सब्सिडी देने संबंधी प्रस्ताव पर विचार करेगी।

Mohit