राष्ट्रीय प्रधान से कैप्टन की दूरी, कुछ तो गड़बड़ है

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 08:31 AM (IST)

जालंधर(रविंदर): कांग्रेस के मुखपत्र ‘नवजीवन’ को रि-लांच करने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को पंजाब में थे। यह प्रोग्राम कई दिन पहले का तय था जिस में पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह भी पहुंचे, मगर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की आगवानी करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह नदारद थे। कैप्टन ने इस प्रोग्राम में शिरकत नहीं की। वजह यह बताई गई कि अचानक कैप्टन साहिब की तबीयत नासाज हो गई है। इस कारण वह प्रोग्राम में नहीं पहुंच पाए। मगर कैप्टन के इस प्रोग्राम में न पहुंचते ही सियासी हलकों में चर्चा तेज हो गई।

PunjabKesari
 
पंजाब में हर पल नई करवट ले रही है पंजाब की सियासत

पंजाब में हर पल नई करवट ले रही सियासत के साथ इसे भी जोड़कर देखा जाने लगा। हालांकि बाद में राहुल गांधी व डा. मनमोहन सिंह खुद कैप्टन का हालचाल जानने पहुंचे। मगर राहुल का पंजाब में यह दौरा और प्रदेश के मुख्यमंत्री का प्रोग्राम में न होना कई तरह के सवाल छोड़ गया। इससे राजनीति गलियारे में चर्चा जरूर छिड़ गई है कि कुछ तो गड़बड़ है। 

PunjabKesari

करतारपुर कॉरीडोर को लेकर कैप्टन की हुई थी किरकिरी

कांग्रेस की राजनीति पिछले कुछ समय से खासे हिचकोले ले रही है। श्री करतारपुर कॉरीडोर को लेकर पनपी राजनीति के बाद जिस तरह से कैप्टन ने पाकिस्तान न जाने का कारण बताया, उसको लेकर उनकी पार्टी के भीतर ही खासी किरकिरी हुई। अपने ही मुख्यमंत्री की अनदेखी कर नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान पहुंच गए और खासी वाहवाही भी लूटी। प्रदेश कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ का भी सिद्धू को पूरा साथ मिला। उन्होंने सिद्धू के कदम को सही ठहराया। साथ ही जाखड़ ने कहा कि इस ऐतिहासिक स्थान के दर्शन के लिए अगर उन्हें भी न्यौता मिलता तो वह जरूर जाते। 

PunjabKesari

अरूसा आलम को लेकर जनता के निशाने पर कैप्टन

दरअसल प्रदेश की जनता के निशाने पर कैप्टन अपनी पाकिस्तान दोस्त अरूसा आलम को लेकर रहे। इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने जिस तरह से उन्हें मात्र आर्मी का कैप्टन बताते हुए अपना कैप्टन राहुल गांधी को बताया, उससे प्रदेश में नई चर्चा छिड़ गई। राजनीति में लगातार पटखनी के बाद डैमेज कंट्रोल के लिए जब कैप्टन ने पार्टी विधायकों के साथ लंच डिप्लोमेसी खेलने का प्रयास किया तो उसमें भी वह विफल रहे। 70 में से मात्र 25 विधायक ही लंच में पहुंचे और कैप्टन ने खुद लंच प्रोग्राम में जाना उचित नहीं समझा। 

PunjabKesari

पर्दे के पीछे कहानी कुछ और

पर्दे के पीछे कहानी कुछ और ही चल रही थी। जिस तरह से सिद्धू ने पाकिस्तान जाने का निर्णय लिया और हाईकमान ने कोई एक्शन नहीं लिया उससे भी कैप्टन नाराज चल रहे थे। इसके बाद सिद्धू ने जिस तरह से राहुल गांधी को ही अपना कैप्टन बताया तो उस बयान पर भी हाईकमान से कोई सख्त संदेश न आने की वजह से कैप्टन खासे खफा थे। सियासी हलकों में इस बात की चर्चा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के मोहाली में पहुंचने और कैप्टन का इस प्रोग्राम में न होना इसी रणनीति का एक हिस्सा है। पार्टी नेता इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि वे कैप्टन के साथ जाएं या राहुल व सिद्धू के साथ। 

PunjabKesari

कैप्टन की  खराब सेहत हो सकती है घाटे का सौदा साबित

वहीं सियासी जानकारों का यह भी कहना है कि अगर कैप्टन की सेहत खराब होने की बात सौ फीसदी सही है तो यह भी कांग्रेस के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि कुछ ही दिनों में कैप्टन की दो बार सेहत नासाज हो चुकी है और पहले ही प्रदेश के विकास को ग्रहण लगा हुआ है। कैबिनेट मीटिंग के अलावा कैप्टन खुद पार्टी के किसी प्रोग्राम में नहीं पहुंच रहे हैं। अगर ऐसे ही सेहत खराब रही तो आने वाले दिनों में यह कांग्रेस के लिए भी घाटे का सौदा साबित हो सकता है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News