कैप्टन की डैमेज कंट्रोल मुहिम, कहा -'खैहरा और चीमा के प्रभाव में शाहकोट का SHO

punjabkesari.in Monday, May 07, 2018 - 03:53 PM (IST)

चंडीगढ़ः शाहकोट में कांग्रेस के उम्मीदवार हरदेव सिंह लाडी खिलाफ दर्ज हुए मामले के बाद कांग्रेस को हुए राजनीतिक नुक्सान की भरपाईयी के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को खुद मोर्चा संभालना पड़ा। चंडीगढ़ में प्रैस कांफ्रैंस दौरान उन्होंने कहा कि शाहकोट के एस.एच. ओ. परमिन्दर सिंह बाजवा ने रंजिश के अंतर्गत कांग्रेस उम्मीदवार पर पर्चा दर्ज किया। इतना ही नहीं कैप्टन ने बताया कि पर्चा दर्ज होने से पहले एसएचओ की आप नेता सुखपाल खैहरा तथा अकाली नेता दलजीत चीमा के साथ बातचीत हुई थी। एस.एच.ओ. विरोधी पक्ष के प्रभाव में काम कर रहा था। इसके साथ ही कैप्टन ने कहा कि एस.एच.ओ का आचरण ठीक नहीं था। वह 3 और 4 मई रात को जालंधर के एक पांच सितारा होटल में 22 हजार की शराब पी गया था। कैप्टन ने कहा कि इस पूरे मामले में राजनीतिक साजिश साफ नजर आती है क्योंकि चुनाव कमीशन ने एस.एच.ओ. को पूरे मामले में एफ. आई. आर. दर्ज करने के आदेश नहीं दिए थे। 

Punjab Kesari