मनप्रीत बादल ने वड़िंग की हार पर आत्महत्या वाले बयान पर दी सफाई

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2019 - 05:06 PM (IST)

बठिंडा: बठिंडा लोकसभा सीट से कांग्रेसी उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के हारने के बाद वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल पहली बार मीडिया के सामने आए हैं। 

दरअसल, मनप्रीत ने चुनाव से पहले कहा था कि अगर राजा वड़िंग हार गए तो वह आत्महत्या कर लेंगे, जिस पर उन्होंने अपने इस बयान पर सफाई दी है। यहां मीडिया से बातचीत करते हुए मनप्रीत ने कहा कि ऐसा कहने के पीछे का मकसद सिर्फ उम्मीदवार और लोगों में उत्साह भरना था जिससे लोग सोचे कि अगर हमारा उम्मीदवार हार गया तो समझ लें कि यह हमारी मौत के बराबर है।

बता दें कि कांग्रेसी उम्मीदवार अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग को अकाली दल की उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल ने 21772 वोट के अंतर से हराया था। हरसिमरत कौर बादल को 4,92,824 वोट पड़ीं, जबकि राजा वड़िंग को 4,71,052 वोट हासिल हुई थी। 

Vatika