अपने 10 साल की कारगुजारी पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा अकाली दलः कैप्टन

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2020 - 10:10 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने अकालियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि बिजली की दरों में वृद्धि तथा दो पूर्व सरपंचों की हत्या के मामलों को लेकर आंदोलन करने का अल्टीमेटम देना महज अकालियों का शर्मनाक राजनीतिक स्टंट है जिसके जरिए वे लोगों का विश्वास हासिल नहीं कर सकते। उन्होंने आज यहां कहा कि अकाली अपने दस साल के कुशासन तथा कारगुजारियों पर पर्दा डालने के लिए कितनी भी चालें चल लें लेकिन लोग जानते हैं कि ये सब वे अपने राजनीतिक स्वार्थों के लिए कर रहे हैं और लोग उनकी बहकावे में नहीं आएंगे। 

अकाली नेतृत्व पर बरसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब पुलिस उनके शासन में बेहतर काम कर रही है तथा अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार के समय से बेहतर तरीके से अपराध से निपट रही है। इन ओच्छी हरकतों के कारण लोग इन्हें सत्ता से बाहर कर चुके हैं। याद करें अपने समय में अकालियों ने झूठे केस बनाकर निर्दोष लोगों को सलाखों के पीछे डाल दिया था लेकिन उनके राज में किसी निर्दोष के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस हत्या के दोनों मामले की गहनता से जांच कर रही है। ये केस अन्य केसों की तरह सुलझा लिए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News