कैप्टन ने की सोनिया गांधी व उनके परिवार की SPG सुरक्षा वापिस लेने की आलोचना

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2019 - 07:32 PM (IST)

चंडीगढ़ः कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके दोनों बच्चों राहुल एवं प्रियंका की एसपीजी सुरक्षा वापिस लिए जाने के केंद्र सरकार के फैसले की कड़ी निंदा करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को इसे पूरी तरह ‘‘राजनीति से प्रेरित'' बताते हुए इस फैसले को वापिस लेने और सुरक्षा बहाल करने की मांग की। पंजाब के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से अपने फैसले पर दोबारा विचार करने का आग्रह किया है। खास तौर से देश में मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य को देखते हुए, जब सीमा पार से आतंकवादियों के हमले का खतरा रोज बढ़ रहा है। 

PunjabKesari

कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी के पति और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और उनकी सास तथा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की नृशंस हत्या को ध्यान में रखते हुए, गांधी परिवार को एसपीजी की सुरक्षा कोई राजनीतिक कृपा नहीं बल्कि जरूरत थी। कुछ महीने पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा वापिस लिए जाने को याद करते हुए कैप्टन ने कहा कि इन दोनों में से कोई भी फैसला जमीनी वास्तविकता के आधार पर नहीं किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News