गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर साल भर चलने वाले कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे अमरिंदर

punjabkesari.in Sunday, Oct 28, 2018 - 05:19 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधीः पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह 23 नवंबर को गुरु नानक देव के 550वें ‘प्रकाश पर्व’ के अवसर पर राज्य में वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे। एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि शनिवार को यहां मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव सुरेश कुमार की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक में इसके बारे में निर्णय लिया गया।   

बैठक में विधायक नवतेज सिंह चीमा और मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिच गुरकीरत किरपाल सिंह भी मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव सुरेश कुमार ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान यहां एक स्थानीय अनाज मंडी में मुख्यमंत्री कई प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे जिससे धार्मिक शहर सुल्तानपुर लोधी में बड़ा बदलाव आएगा। 

Mohit