अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले पवित्र गुफा में प्रवेश करने वालों का मामला गर्माया

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 09:43 AM (IST)

जालन्धर (धवन): अमरनाथ यात्रा से पूर्व पवित्र गुफा में जाने पर पूरी तरह से रोक लगनी चाहिए। अमरनाथ यात्रा वैल्फेयर आर्गेनाइजेशन ने इस संबंध में जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन.एन. वोहरा को पत्र लिखा है जिसमें उन रिपोर्टों का हवाला दिया गया है जिसमें अमरनाथ की गुफा के अंदर बने पवित्र हिम शिवलिंग की तस्वीरें प्रिंट मीडिया में प्रकाशित हुई थीं। आर्गेनाइजेशन ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि किस तरह से कुछ लोगों को पवित्र गुफा के अंदर जाने की अनुमति दी गई। 

आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष राजिन्द्र शर्मा ने कहा कि सब जानते हैं कि बिना रजिस्ट्रेशन करवाए किसी को भी पवित्र गुफा में जाने की अनुमति नहीं होती है परन्तु फिर भी कुछ लोग किस तरह से पवित्र गुफा के अंदर चले गए तथा उन्होंने पवित्र हिम शिवङ्क्षलग की तस्वीरें खींचीं। इस बात की उच्चस्तरीय जांच करवाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में मौजूदा सुरक्षा के हालात हम सबके सामने हैं इसलिए श्री अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले किसी को भी पवित्र गुफा के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

Vatika