अमरनाथ यात्रा मार्ग पर लंगर संस्थाओं ने लगाए डेरे (तस्वीरें)

punjabkesari.in Monday, Jun 25, 2018 - 09:25 AM (IST)

जालंधर (खुराना): करोड़ों भारतीयों की श्रद्धा के प्रतीक बर्फानी बाबा अमरनाथ के दर्शनार्थ अमरनाथ यात्रा कुछ ही दिनों बाद प्रारम्भ होने जा रही है। यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं को तरह-तरह की सुविधाएं देने हेतु देश के विभिन्न कोनों से लंगर संस्थाएं यात्रा मार्ग के आधार शिविर बालटाल, पहलगाम तथा कई अन्य स्थानों पर भंडारों का आयोजन करती हैं।

इन दिनों तमाम लंगर व भंडारा संस्थाएं अपना साजो-सामान लेकर आधार शिविरों व निर्धारित स्थानों पर पहुंच चुकी हैं जहां पक्के शैड बनाने, टैंट लगाने आदि का काम जोर-शोर से जारी है। कई संस्थाओं का राशन भी वहां पहुंच गया है। 

गौरतलब है कि हर साल इस कार्य पर करोड़ों रुपए खर्च होते हैं। चूंकि अधिकांश महीनों में यह यात्रा मार्ग बर्फ से ढक जाता है इसलिए हर साल अस्थायी ढांचा तैयार करना पड़ता है जिसे साल भर के लिए लंगर संस्थाएं संभाल कर रख लेती हैं। इन शिविरों में शानदार मंदिरों, कार्यालयों तथा रहने आदि के लिए कमरों इत्यादि की भी व्यवस्था की जाती है। शौचालय तक हर बार नए सिरे से बनाए जाते हैं। इस बार भी यह काम जोर-शोर से जारी है। 

Vatika