पेट्रोल पंप पर कार चालक का हैरतअंगेज कारनामा, CCTV में कैद हुई घटना

punjabkesari.in Friday, Apr 26, 2024 - 02:22 PM (IST)

फाजिल्का : जलालाबाद-फिरोजपुर रोड पर अमीरखास के पास खुराना पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पेट्रोल पंप पर आए एक व्यक्ति ने अपनी कार और कैन में 10 हजार रुपये का डीजल डलवाया और बिना भुगतान किए भाग गया। घटना का सी.सी.टी.वी फुटेज भी सामने आ गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

घटना की जानकारी देते हुए पंप संचालक वतनप्रीत सिंह ने बताया कि सुबह करीब 8.45 बजे फिरोजपुर की ओर से एक अर्टिगा गाड़ी आकर उनके पंप पर रुकी। कार चालक ने पहले गाड़ी में रखी कैन में डीजल डाला और फिर 1000 रुपये का डीजल गाड़ी में डाल लिया। कुल 10 हजार रुपये का डीजल लेने के बाद पंप कर्मचारियों को कार्ड स्वैप करने के लिए दिया गया। जैसे ही कर्मचारी कार्ड स्वैप करने गया तो वह व्यक्ति गाड़ी लेकर फिरोजपुर की ओर भाग गया।  ये पूरी घटना सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई। मौके पर पहुंचे अमीर खास थाने के पुलिस पदाधिकारी नवीन कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही कार चालक व्यक्ति को ट्रेस कर लिया जाएगा।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

News Editor

Urmila