मरीज को छोड़ वापिस घर लौट रहा था एंबुलेंस चालक, रास्ते में हुई दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 01, 2020 - 06:34 PM (IST)

नाभा (राहुल): पंजाब की सड़कों पर हर रोज़ अनेक कीमती जानें मौत के मुंह में जा रही हैं। इसके अंतर्गत बीती देर रात ट्रैक्टर-ट्राली और एंबुलेंस के दरमियान टक्कर होने के कारण मौके पर एंबुलेंस चालक तरलोक सिंह की मौत हो गई और उस का बेटा साहिल बाल-बाल बच गया। फ़िलहाल पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को अपने कब्ज़े में लेकर आरोपियों की खोज शुरू कर दी है।

जानकारी मुताबिक मृतक तरलोक सिंह पटियाला से मरीज़ लेकर लुधियाना छोड़ने जा रहा था जब वह वापिस अपने घर पटियाला में लौट रहा था तो रास्ते में नाभा में गलत तरफ से ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने एंबुलेंस में टक्कर मार दी, जिस कारण मौके पर ही तरलोक सिंह की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा साहिल बच गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक की लाश नाभा के सरकारी अस्पताल में रखवा दी और मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर परिवार को शव सौंप दिया है। पुलिस ने अलग -अलग धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपी ट्रैक्टर-ट्राली चालक की खोज शुरू कर दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News