सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार एम्बुलेंस की चपेट में आया बाइक सवार
punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 11:49 AM (IST)

मोगा (कशिश सिंगला): रोजाना तेज रफ्तार के कारण हो रहे सड़क हादसों में लोग अपनी कीमती जानें गंवा रहे हैं। ऐसा ही मामला आज सुबह चंडिक रोड से सामने आया। यहां एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस की चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को मोगा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए गांव वासियों और चश्मदीद ने कहा कि एक एम्बुलेंस चंडिक गांव की ओर से मोगा की तरफ जा रही थी। एम्बुलेंस चालक बहुत तेज रफ्तार से एम्बुलेंस चला रहा था जबकि उसमें कोई मरीज भी नहीं था। लोगों का कहना है कि एम्बुलेंस चालक रोज ऐसे ही तेज गति से गाड़ी चलाता है। एम्बुलेंस चालक ने आज गांव बुध सिंह वाला के रहने चरणप्रीत सिंह (37) को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि चरणप्रीत सिंह गांव में लोगों के घर दूध बेचने जा रहा था। जब वह रोड पर पहुंचा तो तेज रफ्तार एम्बुलेंस चालक ने उसे टक्कर मार दी और वह गंभीर रुप से घायल हो गया। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
वहीं एंबुलेंस चालक लवप्रीत सिंह का कहना है कि वह नॉर्मल स्पीड से गाड़ी चला रहा था और बाइक सवार अचानक सामने आ गया। उसका दूध का ड्रम बाहर की ओर था और अगर वह गाड़ी साइड करता तो उसकी गाड़ी खेतों में गिर जाती। बाइक पर रखा दूध का ड्रम उसकी गाड़ी से टकरा गया और बाइक सवार नीचे गिर गया। वहीं डॉक्टर कमलप्रीत ने बताया की चरणप्रीत सिंह के सिर पर गहरी चोट आई है और प्रारंभिक उपचार के बाद परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here