धर के अंदर जा रहा था व्यक्ति, हथियारबंद लुटेरों ने घेर दिया वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2024 - 06:14 PM (IST)
मोगा : जिले में हथियारबंद लुटेरों द्वारा किराना दुकानदार को निशाना बनाने का मामला सामने आया है। मिली खबर के अनुसार गत रात वेदांत नगर मोगा की गली नंबर 7 में 3 अज्ञात हथियारबंद लुटेरों द्वारा मार देने की धमकी देकर दुकानदार कमल कुमार की स्कूटरी लेकर फरार हो गए जिसमें 5-6 लाख रुपए नकद थे।
यह भी पढ़ें : मुंह में मिट्टी डाल जहां जिंदा दफनाई थी Dilroz, वहां पहुंचा पूरा परिवार, देखे भावुक कर देने वाली तस्वीरें
इस संबंध में थाना सिटी साऊथ मोगा द्वारा 3 अज्ञात नौजवानों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की गई है। जानकारी देते जांच अधिकारी सहायक थानेदार जसवंत सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए शिकायत पत्र में कमल कुमार ने कहा कि वह गुरु नानक मार्कीट किराना की दुकान चलाता है। गत रात 8 बजे के करीब वह अपनी दुकान बंद करके 5-6 लाख रुपए लिफाफे में डालकर अपने घर वेदांत नगर को चल पड़ा। जब वह घर के गेट के पास पहुंचा, तो 3 अज्ञात लुटेरे मोटरसाइकिल पर वहां आ धमके, जिन्होंने मेरे पर तेजधार हथियार का वार किया तथा जान से मारने की धमकी दी।
इस पर दुकानदार ने अपनी स्कूटरी फैंककर घर के अंदर घुस गया। इस उपरांत लुटेरे नौजवान मौके से स्कूटरी उठाकर फरार हो गए। इस संबंध में जानकारी देते थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि वह इलाके में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज को खंगाल रहे हैं, जल्दी ही लुटेरों का जल्दी कोई सुराग मिल जाने की संभावना है। इस संबंध में वारदात करते लुटेरों की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here