अमेरिका डिपोर्ट मामला: 9 दिन पहले पहुंचा था अमेरिका, घर लौटने पर नहीं देखा जा रहा परिवार का हाल
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 11:31 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_11_30_319081569americadeportation.jpg)
भादसों/नाभा (पटियाला) (अवतार/खुराना): अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बीते दिन डिपोर्ट किए गए 104 भारतीयों को लेकर विमान अमृतसर हवाई अड्डे पर भेजा गया। इनमें पंजाब के 30 लोग भी शामिल थे। डिपोर्ट किए युवकों में थाना भादसों के गांव किशनगढ़ निवासी 44 वर्षीय गुरविंदर सिंह भी शामिल है।
गुरविंदर सिंह और परिवार के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने 45 लाख का लोन लेकर गुरविंदर सिंह को अमेरिका भेजा था, लेकिन गुरविंदर सिंह अमेरिका में सिर्फ 9 दिन ही रुका। गुरविंदर सिंह की दास्तां सुनकर आपकी भी आंखों में आंसू आ जाएंगे क्योंकि गुरविंदर सिंह पिछले 8 महीने से जंगल में था और 9 दिन पहले डोंकी रास्ते से अमेरिका पहुंचा था। अमेरिकी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके पैरों और हाथों में बेड़ियां डालकर उसे हवाई जहाज से अमृतसर भेज दिया। 45 लाख के कर्ज के कारण परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है क्योंकि घर में गुरविंदर सिंह ही कमाने वाला है। पीड़ित ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here