बेटे को America भेजने के लिए खुद को किया "तबाह", डिपोर्ट के बाद फूट-फूट कर रो रहे पंजाबी
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 11:03 AM (IST)
डेराबस्सी: अमेरिका से वापस भेजे गए 30 पंजाबियों में से एक डेराबस्सी ब्लॉक के जड़ोत गांव का निवासी है। गांव जड़ोत निवासी प्रदीप 12वीं कक्षा पास करने के बाद उज्ज्वल भविष्य के लिए अपने गांव के ही एक एजेंट के माध्यम से अमेरिका चला गया। प्रदीप की मां नरिंदर कौर ने कहा कि उनका परिवार अत्यंत गरीबी में जीवन जी रहा है।
परिवार ने गरीबी दूर करने और उज्ज्वल भविष्य के लिए जमीन बेचकर और कर्ज लेकर प्रदीप को अमेरिका भेजने के लिए 41-42 लाख रुपए खर्च किए थे। उन्होंने बताया कि प्रदीप 6 महीने पहले ही अमेरिका गया था, लेकिन अब उसे वापस भेज दिया गया है। परिवार ने पंजाब सरकार से उनके बेटे को सुरक्षित घर भेजने और उनका कर्ज माफ करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को प्रदीप को सरकारी नौकरी भी देनी चाहिए। प्रदीप की एक बड़ी बहन है और दोनों अविवाहित हैं।
बता दें कि अमरीका से भारतीय एन.आर.आईज को भारत डिपोर्ट करने के लिए बुधवार बाद दोपहर 1.57 बजे यू.एस. का सैन्य विमान सी-17 ग्लोबमास्टर 104 यात्रियों को लेकर अमृतसर श्री गुरु रामदास अंतरार्ष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। इन यात्रियों में पंजाब के 30, हरियाणा व गुजरात के 33-33 चंडीगढ़ के 2, उत्तर-प्रदेश और महाराष्ट्र के 3-3 यात्री शामिल है।