हद हो गई! अमेरिका से Deport हुए 30 में से 29 पंजाबियों ने वापिस आकर...
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 06:00 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_17_56_593906321americadeportpunjabis.j.jpg)
पंजाब डेस्क : अमेरिका ने गैर-कानूनी तरीके से आए प्रवासियों पर सख्ती करते हुए बीते दिनों भारतीयों को डिपोर्ट कर दिया गया था। डिपोर्ट किए गए भारतीयों में 30 पंजाब से संबंधित थे जो अपने घर अब लौट चुके हैं। इस दौरान हैरान कर देने वाली बात ये सामने आई है कि डिपोर्ट होकर आए 30 पंजाबियों में से 29 ने अभी तक ट्रैवल एजेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। अधिक्तर मामलों में सामने आया है कि ट्रैवल एजेंट धोखे से लोगों को डंकी लगवा कर बाहर भेज देते हैं और ऐसे में ट्रैवल एजेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज न करवाना हैरानी की बात है।
एन.आर.आई. मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल भी डिपोर्ट होकर आए लोगों से अपील कर चुके हैं कि वह ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएं ताकि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। इसके बावजूद 30 में से 29 लोगों द्वारा शिकायत दर्ज न करवाना चिंता का विषय है। इनमें से सिर्फ 1 पीड़ित ने ही अपने ट्रैवल एजेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीते दिन ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर उसका दफ्तर सील कर दिया। वहीं उक्त ट्रैवल एजेंट की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है। इसे लेकर अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी का कहना है कि उन्होंने अवैध ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनता के साथ धोखाधड़ी करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here