बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने सतलुज किनारे खेतों में डाला डेरा, जानें क्यों

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2019 - 02:29 PM (IST)

रूपनगर (विजय): बॉलीवुड स्‍टार आमिर खान ने इन दिनों रूपनगर जिले के सतलुज किनारे खेतों मेें डेरा डाल रखा है। उन्‍होंने फिलहाल मायानगरी मुंबई को छोड़कर गांव गढड़ोलियां को अपना ठिकाना बनाया हुआ है। इसे पूरे क्षेत्र में रौनक छाई हुई है और लोग आमिर की झलक पाने को खासे उत्‍साहित हैं। यहां पहुंचने के बाद आमिर खान रूपनगर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री भट्ठा साहिब में नतमस्तक हुए। गौरतलब है कि अमीर खान अपनी आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के सिलसिले में रूपनगर के निकटवर्ती गांव भिंडर नगर में व्यस्त हैं। 

शूटिंग के समय निकाल कर वह गुरुद्वारा श्री भट्ठा साहिब में माथा टेकने पहुंचे। जिन्हें गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधकों की तरफ से सिरोपाओ व श्री साहिब भेंट कर सम्मानित किया गया। आमिर खान गुपचुप तरीके से गुरुद्वारा साहिब में पहुंचे थे एवं वह यहां मीडिया से बातचीत करने को लेकर भी बचते रहे। आमिर खान ने कुछ समय गुरुद्वारा साहिब व्यतीत किया और वह पुन: अपने गंतव्य की तरफ निकल पड़े।

Mohit