विनोद खन्ना के अधूरे काम पूरे करने आए हैं सनी देओल: अमित शाह

punjabkesari.in Sunday, May 05, 2019 - 06:18 PM (IST)

पठानकोटः भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि विनोद खन्ना के सारे अधूरे काम  सनी देओल करने आए हैं। उन्होंने जनता से सनी देओल को जिताने की अपील की। शाह रविवार को गुरदासपुर में आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंजाब में कैप्टन सरकार विकास कार्य करवाने में असफल रही है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सूबे में जितने भी विकास कार्य हुए हैं वह अकाली-भाजपा सरकार के समय में ही हुए हैं।

उन्होंने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई की नींव जलियांवाला बाग में रखी गई थी। 55 साल तक कांग्रेस की सरकार चली लेकिन उसने जलियांवाला बाग के लिए कुछ नहीं किया। मादी सरकार ने जलियांवाला बाग हत्याकांड की 100वीं बरसी पर मादी सरकार ने बाग के सौदर्यीकरण के लिए 100 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। मोदी की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने 20 साल से एक भी छुट्टी नहीं ली है। 24 घंटे में 18-18 घंटे काम करने वाले मोदी जी खुद के लिए कभी नहीं जिए। वह देश के गरीबों, किसानों, महिलाओं, आदिवासियों और युवाओं के लिए जिए हैं। केंद्र में जब 10 साल तक कांग्रेस की सरकार थी तो 13वें वित्त आयोग के अंतर्गत पंजाब को मात्र 30,157 करोड़ रुपया दिया था। जबकि मोदी सरकार ने 5 साल में 1 लाख 61 हजार 907 करोड़ रुपया पंजाब के विकास के लिए दिया। पंजाब में नशा कम होने की बजाए और बढ़ गया है, युवाओं को हर घर रोजगार और मोबाइल फोन नहीं मिले हैं। शाह ने कहा कि 1984 दंगों के बाद सज्जन कुमार 3 बार सांसद बने तब कांग्रेस चुप क्यों थी। बीजेपी सरकार ने 1984 के पीड़ितों को इंसाफ दिलवाया। एक दोषी को जेल भेज दिया गया है, बाकियों को भी नहीं छोड़ेंगे।

Mohit