राजा वडिंग ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ता के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 06:08 PM (IST)

मुक्तसर साहिबः पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के राजनैतिक सलाहकार और गिद्दड़बाहा से विधायक अमरिंदर राजा वडिंग ने कांग्रेस के ही एक कार्यकर्ता के खिलाफ फेसबुक पर अनाप-शनाप लिखकर छवि बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। राजा वडिंग ने आरोप लगाया है कि शरनजीत सिंह, जो यूथ कांग्रेस के लोक सभा हलका फिरोजपुर से प्रधान रहे और किसान मजदूर सेल के भी नेता रहे, ने फेसबुक पर उनके खिलाफ उल्टा सीधा लिखकर छवि बिगाड़ने की कोशिश की है। 

राजा वडिंग का आरोप है कि शरनजीत सिंह की पत्नी गुरविंदर कौर ब्लाक समिति की सदस्य हैं और समिति के अध्यक्ष पद की दावेदार थीं लेकिन ब्लाक समिति सदस्यों ने जसविंदर कौर को चेयरपर्सन चुन लिया। इसके लिए शरनजीत सिंह उन्हें (राजा वडिंग को) जिम्मेदार मानते हैं जबकि उनका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं था। राजा वडिंग के अनुसार उक्त चुनाव के बाद शरनजीत सिंह ने सोशल मीडिया पर उनकी छवि खराब करने वाली शब्दावली इस्तेमाल की। पुलिस ने राजा वडिंग के बयान पर शरनजीत सिंह के विरुद्ध 499, 120बी, 500, 469, 67ए आई टी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News