हथियारों के साथ वीडियो वायरल मामला: अमृतपाल सिंह खुद पहुंचे थाने, दिया ये अल्टीमेटम

punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2023 - 09:57 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब में हथियारों के नुमाइश करने पर सख्त पाबंदी है। इसी बीच भाई अमृतपाल सिंह के काफिले से वरिंदर सिंह जौहल पुत्र जगदीश सिंह पर हवाई फायरिंग करने पर मामला दर्ज किया गया। अमृतपाल सिंह के साथी कार्रवाई की सूचना मिलते ही वह खुद तरनतारन के अधीन आते थाना सदर पट्टी पहुंचे। इस दौरान अमृतपाल ने उनके साथी वरिंदर सिंह को 24 घंटो में रिहा करने की बात की। उन्होंने कहा कि अगर रिहा नहीं किया गया तो वह अगला स्टेप उठाएंगे।  

आपको बता दें सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति द्वारा हवाई फायरिंग करने की वीडियो काफी वायरल हो रही थी। जांच के बाद पता चला कि यह व्यक्ति अमृतपाल सिंह के काफिले का है। इसके बाद थाना सदर की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके विभिन्न धाराओं के तहत अगली कार्रवाई शुरू कर दी। आज उसे माननीय अदालत में पेश किया गया और उसके बाद उसे जेल में भेज दिया गया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini