शादी के बंधन में बंधे Amritpal Singh, सामने आई Exclusive तस्वीरें
punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2023 - 12:53 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_2image_12_32_1446254191.jpg)
पंजाब डेस्कः ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह एन.आर.आई. लड़की किरणदीप कौर के साथ आज शादी के बंधन में बंध गए है। बताया जा रहा है कि बाबा बकाला के जल्लूपुर खेड़ा में दोनों के आनंद कारज हुए।
दोनों की शादी बेहद सादे तारीके से हुई बताई जा रही है। अमृतपाल सिंह की दुल्हन किरणदीप कौर के पिता प्यारा सिंह मूल रूप से जालंधर के गांव कुलारां के रहने वाले हैं। किरणदीप और उनका सारा परिवार इंग्लैंड में ही रहते हैं।
शादी के लिए ही किरणदीप कौर पंजाब आई है। यह भी पता चला है कि किरणदीप कौर के परिवार की अमृतपाल सिंह से पुरानी जान पहचान है।